LIC Golden Jubilee Scholarship 2025
LIC Golden Jubilee Scholarship क्या है?
यह छात्रवृत्ति एलआईसी (Life Insurance Corporation of India) की ओर से दी जाती है। इसका उद्देश्य मेहनती लेकिन आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों की पढ़ाई में मदद करना है।
⸻
✅ योग्यता (Eligibility)
1. जनरल छात्रवृत्ति
• कक्षा 12 पास होना चाहिए (कम से कम 60% अंक) और उसके बाद
• ग्रेजुएशन / इंटीग्रेटेड कोर्स / इंजीनियरिंग / मेडिकल / डिप्लोमा / प्रोफेशनल कोर्स में दाखिला होना चाहिए।
• कक्षा 10 पास होने पर (60% अंक)
• डिप्लोमा / आईटीआई / वोकेशनल कोर्स में प्रवेश लिया हो।
• परिवार की सालाना आय ₹4,50,000 से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।
2. विशेष छात्रवृत्ति (लड़कियों के लिए)
• केवल लड़कियों के लिए।
• कम से कम 60% अंक से कक्षा 10 पास हो।
• 10+2 / डिप्लोमा / वोकेशनल / आईटीआई (2 साल का कोर्स) में प्रवेश लिया हो।
• परिवार की आय ₹4,50,000 से कम हो।
Tags
